राष्ट्रभक्ति की उमंग, संस्कृति के संग

- Posted by admin
- Posted in Announcements, Blog, Competition
15 अगस्त 2025 को मोहनलाल दयाल विनय मंदिर, नीमराना में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण तिरंगे की शोभा और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी श्री राजेश मीणा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीति धामी भी उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथि श्री राजेश मीणा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “हर बच्चा देश का भविष्य है और स्वतंत्रता की रक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं बच्चों की है।”
प्रधानाचार्या श्रीमती नीति धामी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस को आत्ममंथन का अवसर बताते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चारों निलयों — टैगोर, सुभाष, तिलक और आजाद — ने अनुशासित एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। योग, एरोबिक्स और लेजियम की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया। उन्होंने न केवल कार्यक्रम का आनंद लिया, बल्कि बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
यह आयोजन विद्यार्थियों में गौरव, कर्तव्य और समर्पण की भावना जाग्रत करने वाला प्रेरणादायी अनुभव रहा।
HarGharTiranga #EkPedMaaKeNaam





